खोदावंदपुर/बेगूसराय। अखिल भारतीय संस्कृत हिन्दी विद्यापीठ खम्हार बेगूसराय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा सह विश्व शाकाहारी दिवस मनाया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद ने की. इस मौके पर अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आजाद ने कहा कि विश्व शाकाहारी दिवस के अवसर पर आमजनों को शाकाहारी भोजन की प्राथमिकता देनी चाहिये. इसलिए हित् भुक, मित् भुक, शाक् भुक को अपने जीवन में उतारना चाहिये. वहीं वर्सर ओम प्रिय ने कहा कि साल 1977 में वर्ल्ड वेजिटेरियन डे की शुरुआत इंटरनेशनल वेजिटेरियन यूनियन द्वारा की गयी थी, तब से लेकर आज तक 01अक्टूबर को यह दिन मनाया जाता है. हिंदी के प्राचार्य डॉ ललन कुमार ने कहा कि इसके जरिए शाकाहारियों को एकजुट करने की कोशिश की गयी. साथ ही यह दिन वैश्विक स्तर पर शाकाहार के बढती लोकप्रियता को दिखाता है.वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि इस दिन का महत्व स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण में निहित है. शाकाहार लाइफ स्टाइल अनेक बिमारियों के जोखिम को कम किया जा सकता है. विश्व वेजिटेरियन दिवस पशु अधिकारों और उनके कल्याण की ओर ध्यान आकर्षित करता है. मौके पर कनिय लिपिक त्रिपुरारी झा, मीरा कुमारी, छात्र हर्ष कुमार, हरिओम कुमार, श्रीओम कुमार, कृष्ण कुमार, श्रीराम कुमार आदि स्वयंसेवक मौजूद थे.कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण एवं समापन राष्ट्रगान से किया गया.