खोदावंदपुर/बेगूसराय। जन सुराज के संस्थापक सदस्य डॉ एस कुमार को जन सुराज में राज्य कार्यवाहक समिति के सदस्य बनाये जाने पर दर्जनों सामाजिक-राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है. बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड अंतर्गत कुम्हारसों पंचायत के कौड़ा गांव निवासी रामनंदन महतो के 42 वर्षीय पुत्र डॉ सुमित कुमार को राज्य कार्यवाहक समिति के सदस्य बनाए जाने पर उनके परिजनों व रिश्तेदारों तथा समर्थकों ने अपना हर्ष व्यक्त की है. वहीं डॉ एस कुमार ने भी जन सुराज के राष्ट्रीय कमिटी के पदाधिकारियों के प्रति दिल से अपना आभार व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी दी जायेगी, उसे मैं बखूबी से निभाउंगा. बताते चले कि डॉ एस कुमार पूर्व में जन अधिकार पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष थे और वे चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भी रह चुके हैं. जन सुराज का दामन थामने के बाद चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कड़ी मेहनत के दम पर प्रशांत किशोर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उनके बधाई देने वालों में प्रखंड संवाद सारथी राजेश कुमार, हरिशंकर दास, पंकज कुमार, राजेश यादव, मिथिलेश यादव, मोहम्मद मनसब इमाम, फैयाज आलम, अंकित आनंद, नीतीश कुमार, सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, फफौत पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल राय, वीरेंद्र प्रसाद सिंह सहित अनेक लोग शामिल हैं.