खोदावंदपुर/बेगूसराय। स्मार्ट बिजली मीटर गरीब व मजदूर विरोधी है. यह निकम्मी सरकार गरीब मजदूर विरोधी है.स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों का शोषण किया जा रहा है.इसके विरोध में राष्ट्रीय जनता दल पूरे बिहार में आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है.उपयुक्त बातें चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजवंशी महतो ने कहीं.वे मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय खोदावंदपुर के मुख्य द्वार के समीप राजद द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. स्थानीय विधायक ने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर द्वारा गरीब-मजदूरों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राजद द्वारा यह धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने आगामी 2025 तक हर घर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का फरमान जारी किया है, उसे अविलंब वापस लें. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी ने की. जबकि संचालन विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा ने किया. मौके पर आइसा नेता असीम आनंद, प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, भूवन कुमार प्रियरंजन, राकेश कुमार, ध्रुव दास, प्रेम कुमार शर्मा, नवीन कुमार झुना, मोहम्मद अली, राजेश यादव सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.