खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को भाकपा माले का बदलो बिहार न्याय यात्रा खोदावंदपुर पहुंचा और प्रखंड मुख्यालय समेत कई अन्य चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए माले नेता अवधेश कुमार ने कहा कि सरकारी वादा के अनुसार गरीबों को 2 लाख रुपये, 5 डिसमिल आवास भूमि और पक्का मकान की गारंटी करने, दलित-गरीब- महिलाओं-अल्पसंख्यकों पर जारी हिंसा पर रोक लगाने एवं जबतक गरीबों के वास-आवास-जोत की भूमि और बटाइदारों के कायमी व पुस्तैनी हक की गारंटी नहीं होती और सभी लोगों की जमीन के कागजात दुरुस्त नहीं हो जाते, तबतक सर्वे पर रोक लगाने की बात कही. वहीं मुख्य वक्ता पार्टी के जिला महासचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगवाने की अनिवार्यता खत्म करने, बिजली की दर आधी करने, कृषि कार्य व गरीबों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने एवं बाढ़ पीड़ितों के लिए तत्काल राहत की व्यवस्था करने, किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ फसल क्षति मुआवजा देने, बाढ़ का स्थाई निदान करने सहित अन्य समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. वहीं खेग्रामस राज्य उपाध्यक्ष चन्द्रदेव वर्मा ने दस लाख से ज्यादा स्कीम वर्कर्स जैसे जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, विद्यालय रसोइया, ग्रामीण नर्सेज- मनरेगा मजदूरों, सफाई कर्मियों आदि को केन्द्र सरकार द्वारा घोषित नयी मजदूरी दर के मुताबिक पारिश्रमिक या मानदेय की गारंटी करने की मांग की. नुक्कड़ सभा में आइसा जिला सचिव असीम आनंद ने बिहार में आरक्षण वृद्धि को संविधान की नवीं अनुसूची में शामिल करने, पूरे देश में जातीय गणना कराने एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग रखीं. मिली जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय से कार्यक्रम प्रारंभ की गयी, जो तारा चौक, फफौत, मिर्जापुर, बाड़ा, दौलतपुर, चलकी चौक समेत अन्य जगहों पर नुक्कड़ सभा किया गया, जिसमें भाकपा माले नेता राम ललित यादव, संजय ठाकुर, विकास कुमार समेत अन्य मौजूद थे.