खोदावंदपुर,बेगूसराय। सड़क अवरोधक से टकरा जाने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. यह सड़क दुर्घटना बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर खोदावंदपुर थाना के समीप घटी. जख्मी युवक की पहचान खोदावंदपुर गांव निवासी कैलाश शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र आशुतोष शर्मा के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक तेज गति से तारा की तरफ से बेगूसराय की ओर जा रहा था, तभी खोदावंदपुर थाना के सामने वह सड़क अवरोधक से टकराकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया.