खोदावंदपुर,बेगूसराय। अगर जीवन बचाना है तो पौधरोपण करना आवश्यक है. चाहे शादी का मौका हो या वर्षगांठ की. चाहे जन्म दिवस हो या अन्य कोई अवसर. किसी भी समय पौधा भेंटकर या पौधारोपण कर मानव जीवन को बचावें. यह बातें दौलतपुर के युवा ऑक्सीजन मैन के रूप में चर्चित सरोज कुमार ने कही. इन्होंने कहा कि भारत माता को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए हम सभी लोगों को पौधारोपण करना चाहिये. इससे हमारे संस्कार विकसित होते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पूरे विश्व के लोग कोविड 19 महामारी से ग्रसित थे, ऑक्सीजन की कमी से जीवन खतरे में था. उन्होंने कहा कि जन्म दिन या वर्षगांठ पर केक काटने से ऑक्सीजन नहीं मिलता. पौधरोपण करने से शुद्ध प्राणवायु ऑक्सीजन मिलता है. पौधरोपण कर हम फल भी प्राप्त करते हैं.