खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर के एक मजदूर की मौत वाराणसी में छत से गिर जाने से हो गयी. मृतक युवक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गोगल टोल स्थित वार्ड नंबर 09 निवासी राम नारायण महतो का 35 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार है. यह घटना रविवार की रात्रि वाराणसी जिला के सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ छितुपुर में घटी. सिगरा थाने की पुलिस ने मृतक मजदूर के शव का पोस्टमार्टम के लिये वाराणसी के शिवपुर चीर घर में भेज दिया. परिजनों ने बताया कि उमेश वाराणसी में एक गैस एजेंसी में मजदूरी करता था. रविवार की रात्रि में वह खाना खाकर छत पर सो रहा था. देर रात्रि में टॉयलेट जाने के लिए वह सीढी के रास्ते नीचे उतरने का प्रयास किया, परन्तु अंधेरा होने के कारण वह छत से नीचे सड़क पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्क्षण उसे इलाज के लिये कबीर चौरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार की बीती रात इलाज के दौरान ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. उमेश की दर्दनाक मौत से उसकी पत्नी फूलकुमारी देवी, मां रामरती देवी एवं बहन नीलम कुमारी दहाड़ मारकर रो रही थी. वहीं मृतक के बड़ा भाई दिनेश महतो, भाभी ललिता देवी, छोटा भाई अमन कुमार उर्फ महेन्द्र, भावज रिंकू कुमारी का रो-रोकर बुराहाल हो गया. मृतक मजदूर को तीन पुत्र हैं, जिनमें 15 वर्षीय सचिन कुमार, 13 वर्षीय सुशील कुमार एवं 11 वर्षीय संजीत कुमार, भतिजा रणवीर कुमार, भतीजी आरती कुमारी, भारती कुमारी, सारथी कुमारी शामिल हैं. जिनके आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. मृतक के शव का दाह संस्कार वाराणसी में ही मंगलवार की देर शाम कर दिया गया, जहां मुखाग्नि मृतक के जेष्ठ पुत्र सचिन कुमार ने दिया. परिजनों ने बताया कि उमेश विगत कई वर्षों से वाराणसी में रहकर एक गैस एजेंसी में मजदूरी करता था. घर के कमाऊं सदस्य के असामयिक मौत हो जाने से अब उनके परिजनों के समक्ष विपत्ति का पहाड़ टुट पड़ा है. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, उपसरपंच दिनेश चौधरी, वार्ड सदस्य संजीत कुमार, समाजसेवी राजेश कुमार, शंभू कुमार सहित अनेक लोगों ने शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.