भारतीय संविधान को बचाने के लिए राजद लड़ेगी आजादी की तीसरी लड़ाई: मोहित यादव, खोदावंदपुर में राजद पंचायत अध्यक्षों की एक दिवसीय बैठक सह सम्मान समारोह आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आज भारत का संविधान खतरे में है. भरतीय संविधान में शोषित, पीड़ित, कमजोर, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए पहले से प्रदत्त आरक्षण को केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा खत्म करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार संविधान को समाप्त करना चाहती है. इसे बचाने की जरूरत है. इसके लिए राजद आजादी की तीसरी लड़ाई लड़ेगी. यह बातें राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कही. वे खोदावंदपुर पंचायत समिति भवन के सभागार में सोमवार को राजद के पंचायत अध्यक्षों की एक दिवसीय बैठक सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता की पहली लड़ाई महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू आदि नेताओं के नेतृत्व में लड़ी गयी. वहीं गरीबों के हित में आजादी की दूसरी लड़ाई राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, बाबा साहेब अम्बेडकर जैसे महान नेताओं के नेतृत्व में लड़ी गयी. आज शोषित, पीड़ित, समाज को उचित आरक्षण दिलवाने के मुद्दे पर आजादी की तीसरी लड़ाई लड़ने की जरूरत है. यह लड़ाई राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ी जायेगी. इसके लिए तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में आभार यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरक्षण का मुद्दा माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है. उन्होंने पार्टी को बूथ स्तर पर और मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया. इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी राजद पंचायत अध्यक्षों को दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी ने की. इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेश कुमार यादव, जिला महासचिव अरुण यादव, जिला उपाध्यक्ष भूवन कुमार प्रियरंजन, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष संतोष कुमार, सागी पंचायत राजद अध्यक्ष राजेश यादव, दौलतपुर के पंचायत रामबाबू यादव, बाड़ा के पंचायत अध्यक्ष रंजीत सहनी, बरियारपुर पूर्वी के पंचायत अध्यक्ष लालबाबू यादव, बरियारपुर पश्चिमी के पंचायत अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी, फफौत के पंचायत अध्यक्ष विशुनदेव महतो, खोदावन्दपुर के पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा एवं मेघौल के पंचायत अध्यक्ष रामबदन सहनी को राजद के प्रदेश कार्यालय से प्राप्त दिवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया.