खोदावन्दपुर/बेगूसराय। अखिल भारतीय संस्कृत हिंदी विद्यापीठ खम्हार,बेगूसराय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद एवं सहायक प्राचार्य ओम प्रिय को वैश्विक शिक्षक रत्न आवार्ड से अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा सम्मानित किया गया.शिक्षा के क्षेत्र में वैदिक कालीन गौरव को अक्षुण्ण रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर नई दिल्ली में दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार वैश्विक शांति और सुरक्षा, मानवाधिकार, राष्ट्रो के बीच मैत्रीपूर्ण विश्व बंधुत्व की एकता के लिए, भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति व पंचशील सिद्धांत को मजबूत करने के लिए गठित अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच ने इन दोनों शिक्षा विदों को सम्मान प्रदान करते हुए अपनी प्रसन्नता जतायी है. मिली जानकारी के अनुसार नेपाल, भूटान व भारत की कई हस्तियां द्वारा संयुक्त रूप से अवार्ड का प्रमाण-पत्र दिया गया. मंच के विभिन्न पदों को सुशोभित कर रहे नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानन्द झा, भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री किंजांग दोरजी, नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव, नेपाल सरकार के उप सभामुख प्रतिनिधि सभा इन्दिरा राना मगर, नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति के विशिष्ट सलाहकार महावीर प्रसाद टोरडी, मध्यप्रदेश सरकार के तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकिरण साहू और ईस्ट-वेस्ट लाॅ फर्म काठमांडू नेपाल के मुख्य सलाहकार एडवोकेट कुलदीप शर्मा मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
इस सम्मान समारोह का आयोजन दी इन्डियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लाॅ 9 भगवान दास रोड, कृष्ण मेनन भवन सभागार सर्वोच्च न्यायालय के सामने नई दिल्ली में आयोजित किया गया. वहीं दूसरी ओर सम्मान प्रदान किए जाने पर विश्वविद्यालय कर्मियों के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षक डॉ ललन कुमार, डॉ विनय कुमार चौधरी, शिक्षकेतर कर्मी त्रिपुरारी झा, मीरा कुमारी एवं छात्र-छात्राओं ने इन दोनों शिक्षाविदों को बधाई दी है.