खोदावन्दपुर के मुसहरी गांव में जन सुराज द्वारा चलाया गया सदस्यता सह जनसंपर्क अभियान

खोदावंदपुर, बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव स्थित वार्ड नंबर 11 में रविवार को जन सुराज का सदस्यता सह जनसंपर्क अभियान चलाया गया.इस अवसर पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.ग्रामीण हरीश दास  के नेतृत्व में चलाये गये जागरूकता अभियान के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व हैप्पी हेल्थ केयर सेंटर रोसड़ा, समस्तीपुर के डायरेक्टर तथा जनसुराज के संस्थापक सदस्य डॉ एस कुमार ने आमजनों को जन सुराज से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के विचारों और नीतियों की विस्तृत चर्चा की. इस मौके पर अधिवक्ता रणधीर कुमार वर्मा, प्रखंड संवाद सारथी राजेश कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो, सदस्य पंकज कुमार, मोहम्मद मनसब इमाम, संजीव कुमार, राजू कुमार, नितीश कुमार समेत अनेक लोगों ने जनसुराज के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर राम सोगारथ यादव, अनिल कुमार वर्मा, विष्णुदेव दास, उपेंद्र शाह, कमलेश्वरी रजक, विष्णु शाह, रामाशीष महतो, किशनदेव शाह, पुनीता देवी, तेतरी देवी, सीता देवी, तारा देवी, रुकमणी देवी, जानकी देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे.