मेघौल में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत किया पौधरोपण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, पूर्व प्रखंड प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक नीरज कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुसूदन पासवान, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, उपमुखिया रामेश्वर पासवान एवं पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक जेपी सिंह ने संयुक्त रुप से पौधरोपण किया.