खोदावंदपुर,बेगूसराय। सौतेली मां और पिता ने पारिवारिक विवाद में अपने ही पुत्र का लाठी से सर फोड़ दिया. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक फफौत पंचायत के वार्ड एक निवासी युगेश्वर साह का 45 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार साह का इलाज खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.जख्मी युवक ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए बताया है कि उसकी सौतेली मांं सत्यवती देवी और पिता युगेश्वर साह दोनों अनावश्यक रूप से पुस्तैनी जमीन बेच दिए हैं, जिसका विरोध करने पर इन दोनों ने गुरुवार को लाठी डंडे से प्रहार कर उसका सर फोड़ दिया है. सर में काफी चोट लगी है और मारपीट की घटना में वह लहूलुहान हो गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.