बकाए रुपये मांगने पर किया मारपीट में डांसर जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। विदेशिया नाच पार्टी के द्वारा की गयी कार्यक्रम का बकाया राशि मांगना एक कलाकार को महंगा पड़ गया. गुरुवार की शाम बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गाछी टोल के निकट रुपये मांगने पर एक युवक को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों कालाकारों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. जख्मी की पहचान फफौत पंचायत के मटिहानी गांव स्थित वार्ड 20 निवासी सुधीर महतो का 30 वर्षीय पुत्र राम प्रवेश महतो के रुप में की गयी. जख्मी कलाकार को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां वह इलाजरत है. घटना के संदर्भ में कलाकारों ने बताया कि वेलोग विदेशिया नाच पार्टी में डांसर का काम करते हैं. जिसका रुपया बाकी है. इसी बकाये रुपये का मांग करने पर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गाछी टोल स्थित वार्ड 09 निवासी राम उदगार यादव का पुत्र मनोज कुमार यादव एवं लालबाबू यादव का पुत्र पिन्टु कुमार ने आग बबूला होकर लाठी डंडे से मारपीट कर डांसर राम प्रवेश महतो को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये.