खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार को विकसित कर हम ऐसा बिहार बनाएंगे, जिसमें बिहारी कहलाना गर्व की बात होगी. इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा, तब ही जाकर 2047 तक शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में विकसित बिहार का सपना साकार होगा. यह बातें गार्गी पाठशाला के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार के संरक्षक आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहीं. वे रविवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी पंचायत अंतर्गत सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के प्रांगण में लेट्स इंस्पायर बिहार युवा संवाद सह गार्गी पाठशाला के प्रथम वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संसाधन के अभाव के दौर में बिहार विश्व के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा था, लेकिन संसाधन के हर स्रोत उपलब्ध रहने के बावजूद इस दौर में बिहार अपनी क्षमता के बावजूद पिछड़ रहा है. गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए गार्गी पाठशाला अहम भूमिका निभा रहा है. बिहारी शब्द जिसे अपमान का शब्द माना जाता है, हम सब के प्रयास से बिहारी शब्द सम्मान का शब्द कहलाये, इसके लिए हम सभी जाति धर्म से ऊपर उठकर बिहार के चतुर्दिक विकास का संकल्प लें. बच्चों में सृजनशीलता व उधमीशीलता की लौ जलाकर उन्हें कौशलयुक्त बनायें, तब जाकर हमारी खोई हुई अस्मिता वापस आयेगा. इस अवसर पर सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल के निदेशक सुधीर कुमार सिंह व चेयरपर्सन मंजु सनगही ने शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हुए गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़कर बिहार को आगे ले जाने की बात कही. इससे पूर्व आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में गार्गी पाठशाला की समन्वयक बिन्दु कुमारी, नम्रता कुमारी, अनुभूति कुमारी, खुशबू कुमारी, अरूण कुमार मिश्र सहित अनेक लोगों ने भी अपनी बातें कही. मौके पर गोपालपुर पंचायत के मुखिया आलोक ललन भारती, एल एस डी इण्टरनेशनल स्कूल मेघौल के निदेशक जयवर्द्धन वत्स उर्फ विकास कुमार, समाजसेवी तरुण कुमार रौशन, जयप्रकाश उर्फ बमबम चौधरी, मिथिलेश चन्द्र झा, रजनीश वर्मा, जानकी कुमारी सहित अनेक विद्यालय के छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.