खोदावन्दपुर पुलिस ने 800 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पुलिस ने बुधवार की देर शाम फफौत पुल चौक के समीप से 800 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को पकड़ लिया. गिरफ्तार युवक समस्तीपुर जिले के हकीमाबाद निवासी सुरज सहनी का पुत्र सोनू कुमार है. इसकी जानकारी अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस संध्या गश्ती कर रही थी, तभी ऑटो पर सवार यात्री सफर कर रहा था. आशंका होने पर पुलिस ने उक्त ऑटो चालक के गाड़ी को रोकने का इशारा दिया और एक युवक की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान युवक के जेब से 800 ग्राम का गांजा बरामद किया गया. उसी समय युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया और आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.