खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के मालपुर गांव स्थित वार्ड 14 निवासी रविरंजन उर्फ बिरजू पासवान के दरवाजे पर रविवार को जन सुराज का सदस्यता सह जनसंपर्क अभियान चलाया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता रंधीर कुमार वर्मा ने की, जबकि मंच संचालन संजीव कुशवाहा ने किया. इस अवसर पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के विचारधाराओं, नीतियों एवं उनके उदेश्यों से रुबरु होकर सैकड़ों लोगों ने जन सुराज की सदस्यता ली. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सह चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ एस कुमार ने कहा कि सही सोच, सही लोग एवं सामुहिक प्रयास को लेकर पूरे बिहार में प्रशांत किशोर जनसुराज का पदयात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर जनसुराज की सरकार बनी तो 400 रुपये की जगह 2000 रुपये वृद्धा पेंशन कर दिया जायेगा. शिक्षा की गुणवत्ता को और मजबूत करेंगे. बिहार में जिस तरह से अफसरशाही, भ्रष्टाचारी, बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है, उसे समाप्त करेगें. पूर्व प्रत्याशी डॉ एस कुमार ने कहा कि चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी व राजद के जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो एवं उनकी धर्मपत्नी, भाभी, नाबालिक पुत्र व अन्य परिजनों के साथ हुए विवाद को लेकर बेगूसराय एसपी के ऊपर भड़क गये. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर अगर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किया गया तो इसके लिये एक जोरदार जन-आंदोलन किया जायेगा. जिसकी सारी जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी. उन्होंने मीडिया के माध्यम से एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने स्तर से इस घटना की जांच कर दोषी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है. पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि भारत बंदी के दिन गढ़पुरा थाना प्रभारी के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो कुर्ता जिंस में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. बावजूद पुलिस के आलाधिकारियों ने उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर सकें. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इस सोच रखने वाले पदाधिकारियों को बढ़ावा देते हैं, जिससे समाज में इस तरह की घटना घट रही है. अगर गढ़पुरा के थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई होता तो शायद चेरिया बरियारपुर की घटना नहीं होती. उन्होंने बेगूसराय एसपी से दोनों घटना की गहन व निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है. कार्यक्रम को प्रखंड संवाद सारथी राजेश कुमार, अधिवक्ता रंधीर कुमार वर्मा, रविरंजन, पंकज कुमार, अभिषेक सिन्हा, धर्मेन्द्र पासवान, राजू कुमार, अंकित कुमार, वीरेन्द्र कुमार सहित अनेक लोगों ने जन सुराज के बारे में विस्तार से चर्चा की. तथा आगामी विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर के हाथों को एकजुट होकर मजबूत करने की अपील की.