वैश्विक शिक्षक रत्न अवार्ड से सम्मानित होंगे अखिल भारतीय संस्कृत हिंदी विद्यापीठ खम्हार बेगूसराय के प्रधानाचार्य एवं सहायक प्राचार्य

खोदावंदपुर/बेगूसराय। राजनयिक संबंध वियना अभिसरण अधिनियम 1972 जेनेवा कन्वेंशन 1949 के तहत अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समरसता स्वतंत्र मंच द्वारा अखिल भारतीय संस्कृत हिंदी विद्यापीठ खम्हार, बेगूसराय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद एवं सहायक प्राचार्य ओम प्रिय को अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा आगामी 08 सितंबर को वैश्विक शिक्षक रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा. यह समरसता मंच द्वारा भारत की प्रतिष्ठा शक्ति पंचशील सिद्धांत पर वैश्विक समरसता संस्कृत समन्वय सम्मेलन का भव्य आयोजन अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर किया जा रहा है. यह आयोजन द इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ 9 भगवान दास रोड, कृष्ण मेनन भवन सभागार सर्वोच्च न्यायालय के सामने नई दिल्ली में संपन्न होगी. उक्त आयोजन में इस महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को भी अपनी प्रतिभा का प्रजेंटेशन के लिये 3 मिनट का समय दिया गया है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा तथा नेपाल सरकार के लोकसभा उपाध्यक्ष माननीय इंदिरा राणा मगर के हाथों से अवार्ड प्रदान किया जायेगा. यह सम्मान मिलने की सूचना से महाविद्यालय के शिक्षक डॉ ललन कुमार, डॉ विनय कुमार चौधरी, शिक्षकेत्तर कर्मी त्रिपुरारी झा, मीरा कुमारी एवं छात्र-छात्राओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है.