खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी खोदावंदपुर सह छौड़ाही के विरुद्ध लगाये गये विभिन्न आरोपों के आलोक में एसडीओ द्वारा सीडीपीओ से मांगे गये स्पष्टीकरण का जवाब बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा एसडीओ कार्यालय को समर्पित नहीं किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव निवासी साविक अहमद नजीरी ने खोदावंदपुर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ दर्शना कुमारी पर टीएचएम योजना में गड़बड़ी किये जाने तथा खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 101 की सेविका की चयन मुक्ति के बाद भी उसके मानदेय का भुगतान किये जाने समेत अन्य कई आरोप लगाते हुए एसडीओ से मामले की जांच की मांग किया था.परिवादी द्वारा लगाये गये इन आरोपों के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी ने सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा था. वहीं दूसरी ओर सीडीपीओ ने अपने ऊपर लगाये गये परिवादी के आरोपों को झूठा व मनगढ़ंत बताया है. सीडीपीओ ने परिवादी द्वारा आरोप का कोई सबूत उपलब्ध नहीं कराने की बात कहते हुए इस आशय का पत्र एसडीओ को सौंपा है.