खोदावंदपुर पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की गयी चर्चा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में गुरुवार को खोदावंदपुर पंचायत समिति की हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रखंड प्रमुख संजू देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मनरेगा योजना, मुख्यमंत्री नल जल योजना के अलावे शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, कबीर अंत्येष्टि योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. प्रखंड मुख्यालय के मैदान का मिट्टीकरण, प्रखण्ड मुख्यालय में फेबर ब्लॉक लगाने तथा सामुदायिक शौचालय निर्माण करने की योजना पर मुहर लगायी गयी. जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने में होने वाली परेशानी का मुद्दा भी इस बैठक में उठाया गया. बैठक में बीडीओ नवनीत नमन, प्रभारी बीएओ पारसनाथ काजी, एसआई अख्तर हुसैन, पीएचइडी के कनीय अभियंता मनोज कुमार, विधुत विभाग के कनीय अभियंता पवन कुमार, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार झा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक मोहम्मद जावेद, आवास पर्यवेक्षक रंजन कुमार, पंचायत सचिव चन्द्रशेखर पासवान, मनीष कुमार, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक नीरज कुमार, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, आइसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका इन्दिरा कुमारी के अलावे मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया मोहम्मद माजिद हुसैन, दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी, फफौत पंचायत की मुखिया उषा देवी, खोदावंदपुर पंचायत की मुखिया शोभा देवी, पंसस जुनैद अहमद, विनोद सहनी, मालती देवी, शहाना खातुन, नीतू देवी, किरण देवी समेत अनेक सदस्य व अधिकारी मौजूद थे.