खोदावंदपुर/बेगूसराय। परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल में बनाये जाने वाले मुख्य द्वार का निर्माण कार्य कच्छप गति से चल रहा है. दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार के सौजन्य से हो रहे इस गेट का निर्माण कार्य 6 महीना पहले शुरू किया गया था, जो अबतक पूरा नहीं किया गया है. कार्यस्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गेट निर्माण से संबंधित कोई जानकारी विद्यालय प्रबंधन को नहीं दी गयी है. गेट निर्माण का कार्य अधूरा रहने से स्कूली बच्चों को भी आने जाने में काफी परेशानी होती रहती है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गेट का दोनों पीलर भी डेढ़ा बनाया जा रहा है तथा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीलर निर्माण के बाद उसमें एक दिन भी पानी नहीं दिया गया. बारिश आने के इंतजार में संवेदक द्वारा पीलर में पानी का पटवन नहीं करवाये जाने की बात भी सामने आयी है.