खोदावंदपुर/बेगूसराय। सार्वजनिक ब्रह्मस्थान दौलतपुर में गुरुवार की शाम से आयोजित अष्टयाम महायज्ञ शुक्रवार की देर शाम कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. इस मौके पर कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. जो शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से गाजेबाजे के साथ दौलतपुर गांव का भ्रमण करते हुए बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए बाड़ा गांव स्थित बूढ़ीगंडक नदी के कंकड़ी घाट पहुंची, जहाँ कलश का विसर्जन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य यजमान रतन शर्मा, उपेंद्र शर्मा, महेश ठाकुर, मनोज दास, सरोज कुमार, राकेश शर्मा, मुकेश दास, पंकज दास, अर्जुन दास, श्रवण कुमार सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्षों की भांंति इस वर्ष भी सार्वजनिक ब्रहमस्थान दौलतपुर परिसर में अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ 29 अगस्त को किया गया, जो 30 अगस्त की देर शाम कलश विसर्जन के साथ अष्टयाम महायज्ञ का समापन हो गया. इस विसर्जन शोभायात्रा में 101 कलशधारियों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के प्रसिद्ध मंडली के द्वारा जय सीताराम राधेश्याम गौड़ीशंकर जय हनुमान की ध्वनि मत से अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है. यहां शुक्रवार को रासलीला कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. अष्टयाम महायज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया और श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया.