खोदावंदपुर,बेगूसराय। ऑनलाइन हाजिरी बनाने के नये निर्देश के विरोध में प्रखंड क्षेत्र में पदस्थापित महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर परिसर में धरना दिया. धरना दे रही महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के इस आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है.