अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी, घटना एस एच 55 पर मेघौल धर्मगाछी चौक के समीप की*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बुधवार की रात बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मेघौल हनुमान मंदिर के समीप बेलगाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जख्मी व्यक्ति की पहचान मेघौल गांव निवासी 90 वर्षीय राम गुलाम सहनी के रूप में की गयी.दुर्घटनाकारित वाहन का चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया.सड़क दुर्घटना होने की जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जख्मी वृद्ध को इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां जख्मी वृद्ध के अस्पताल में जीवन और मौत से जूझने की सूचना मिल रही है. जख्मी के परिजनों ने बताया कि राम गुलाम सहनी रात में खाना खाकर सड़क पर टहल रहे थे. इसी दौरान बेगूसराय से रोसड़ा की ओर तेजी गति से जा रही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गये.