बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी में मिली वृद्ध महिला की शव, स्नान करने के दौरान ससुराल में डूबी महिला का शव मायके गांव के समीप मिला*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव में बुढ़ी गंडक नदी में बुधवार की सुबह एक वृद्ध महिला की शव मिली. नदी किनारे पानी में शव पाये जाने की घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल के समीप जुट गयी. शव की शिनाख्त बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गाछी टोला स्थित वार्ड 10 निवासी राम विलास चौधरी उर्फ झोपली की 85 वर्षीया बहन महोखिया देवी के रूप में की गयी, जिनका ससुराल समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी गांव बताया गया है. वह स्वर्गीय भिखारी महतो की पत्नी बतायी गयी है. शव मिलने की जानकारी मिलते ही मृतका के ससुराल पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गये. मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि महोखिया देवी 13 अगस्त को स्नान करने बूढ़ी गंडक नदी के संगम घाट गयी थी. स्नान करने के दौरान वह नदी के गहरे पानी में डूब गयी. जब वह अपने घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से एसडीआरएफ की टीम के द्वारा भी नदी में खोजबीन किया गया, परन्तु शव नहीं मिल सकीं. बताते चलें कि वृद्ध महिला  की शव उसके ससुराल सिरोपट्टी गांव से बूढ़ीगंडक नदी की धारा में लगभग 40 किलोमीटर तक बहती हुई उसके मायके मिर्जापुर गांव आ गयी, जहां इस शव की शिनाख्त की गयी. इस घटना की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मौके पर बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय भी मौजूद थे. मृतका की लाश मिलते ही उसके पुत्र नरेश महतो, पुत्रवधू फूलपरी देवी, निर्मला देवी, पुत्री रिंकू देवी, मंजू देवी, इनिया देवी का रो-रोकर बुराहाल है.