खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर के मजदूर की विद्युत करेंट से मथुरा में मौत हो गयी. मृतक खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड 5 निवासी स्वर्गीय ढ़ोढ़ाय पासवान का पुत्र भूषण पासवान है. मृतक का शव मंगलवार की शाम मथुरा से खोदावंदपुर लाया गया. शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि भूषण मथुरा स्थित रिफाइनरी में वेल्डर मजदूर था. वह विगत 11 अगस्त की दोपहर बेल्डिंग कार्य करने के दौरान विद्युत करेंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटनास्थल पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने उसे इलाज के लिए बगल के अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे मधुरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना की सूचना मृतक भूषण के साथी मजदूरों ने मोबाइल से खोदावंदपुर गांव स्थित परिजनों को दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन खोदावंदपुर से मथुरा गये. और वहां से मंगलवार की देर शाम मृतक का शव खोदावन्दपुर लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक को दो बच्चे हैं. परिजनों ने बताया कि भूषण मथुरा में ठेकेदार के अधीन मजदूरी करता था. विदित हो कि पांच वर्ष पहले मृतक के भाई मनोज पासवान की भी मौत एक दुर्घटना में हो गई थी. मृतक अपने घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. मृतक को तीन संतान हैं, जिनमें पुत्री अंजली कुमारी, मीनाक्षी कुमारी व पुत्र आयुष कुमार शामिल हैं. मजदूर के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार की रात मेघौल धर्मगाछी स्थित बुढ़ी गंडक नदी के किनारे श्मशान घाट में किया गया. वहीं शव गांव पहुंचने की सूचना पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख संजू देवी, स्थानीय मुखिया शोभा देवी, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, डॉ संजय पासवान, विश्वजीत पासवान सहित अनेक लोगों ने भूषण के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया तथा मथुरा रिफाइनरी प्रशासन एवं ठेकेदार से मृतक मजदूर के विधवा पत्नी प्रीतम देवी को उचित और सम्मान-जनक मुआवजा देने का अनुरोध किया है.