खोदावंदपुर/बेगूसराय। सबसे अनोखी और अद्भुत स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाकर हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर व पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन हर साल की भांति इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक साथ 500 तिरंगा वाला शाही लीची का पौधरोपण कर हरित स्वतंत्रता दिवस समारोह मनायेंगे. ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन हर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराने के साथ-साथ देशवासियों के शुद्ध प्राणवायु उपलब्ध कराने के लिए तिरंगा वाला पौधरोपण और वितरण अवश्य ही करते हैं. बताते चलें कि ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन अब तक देशभर में 75 हजार किलोमीटर दूरी तय कर ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन तथा बेटी और वन को बचाने के लिए बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से पांच लाख से ज्यादा आम का पौधरोपण कर चुके हैं. इन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर रिसर्च कार्य करने के लिए दुनियां का पहला ग्रीन पाठशाला बीएसएस क्लब भी स्थापित कर रखा है, जहां नित्य प्रतिदिन जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए अनुसंधान कार्य किया जाता है. इस पाठशाला से हजारों ग्रीन वॉरियर तैयार हो चुके हैं, जो जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं.