खोदावंदपुर,बेगूसराय। फफौत पंचायत के पंचायत भवन मालपुर परिसर में रविवार को डॉ एस कुमार के नेतृत्व में जन सुराज का सदस्यता अभियान चलाया गया.इस अभियान के तहत दर्जनों लोगों को जन सुराज से जोड़ा गया.आयोजित कार्यक्रम का संचालन पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार एवं पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया.कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ एस कुमार ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नीतियों और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से लोगों को बताया. बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं के पलायन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, महिलाओं को रोजगार एवं बुजुर्गों को समय पर वृद्धा पेंशन की राशि की भुगतान की जरूरत पर विशेष बल दिया. डॉ कुमार ने बताया कि जन सुराज के सत्ता में आने पर बुजुर्गों को 2000 रुपया मासिक पेंशन दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के स्तर में काफी गिरावट आ गयी है. विद्यालयों को भोजनालय बना दिया गया है. कॉलेज में पढ़ाई नहीं होती केवल डिग्रियां ही बांटी जा रही है. वहीं पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार ने कहा कि जन सुराज के सत्ता में आने पर बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा. कार्यक्रम में जन सुराज के जिला कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्य चंदू पासवान, ग्रामीण राजेश यादव, पंकज कुमार, नीतीश कुमार, राजू कुमार, अनीश सिंह, रामाशीष दास, वकील दास, सोनेलाल महतो, उमेश पासवान, हेमंत महतो, रंजीत कुमार, सुरेश राम, विमल देवी, चंद्रकला देवी, कलावती देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे.