पूरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में दंपत्ति जख्मी, घटना बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पूरानी रंजिश को लेकर रविवार की देर शाम हुई मारपीट की घटना में एक दंपत्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी दंपत्ति बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव के वार्ड आठ निवासी सूरज महतो के 35 वर्षीय पुत्र रामचन्द्र महतो व उनकी 30 वर्षीया पत्नी संजू देवी के रुप में की गयी.घटना के संदर्भ में जख्मी महिला ने बताया कि उसके गांव के रामकिशुन महतो ने पूरानी विवाद चल रही है. इसी विवाद को लेकर समाजिक पंचायतें भी हुई थी, लेकिन द्वितीय पक्ष के द्वारा पंचायतें भी नहीं मानी और पड़ोसी रामकिशुन महतो व उनकी पत्नी पवनिया देवी एवं पुत्र राहुल कुमार तथा पुत्रवधू लुखिया देवी ने सभी लाठी डंडे व लोहे की रॉड से मारपीट कर दोनों पति पत्नी को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. दंपत्ति का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में किया गया. जख्मी महिला ने बताया कि घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को भी दे दिया गया है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.