खोदावंदपुर,बेगूसराय। शनिवार को डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल का असर खोदावंदपुर में भी रहा. कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ हुए गैंग रेप एवं हत्या की घटना के विरोध में चिकित्सा सेवा संघ द्वारा आहूत हड़ताल का व्यापक असर देखा गया.खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत क्षेत्र के सभी 12 स्वास्थ्य उप केंद्रों में चिकित्सा सेवा ठप रही. मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था एवं मृतक महिला चिकित्सकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दिये जाने, दोषी लोगों की अविलंब गिरफ्तारी व उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग को लेकर चिकित्सकों का राज्यव्यापी हड़ताल किया गया है.