खोदावन्दपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों व संस्थानों में गुरुवार को परम्परागत और हर्षोल्लास के साथ 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया.इस मौके पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया, जबकि थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र में वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, बीआरसी में बीईओ दानी राय, मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष झा, आइसीडीएस कार्यालय में सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी, सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में निदेशक इंजीनियर एस के सिंह, सरस्वती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी में बीडीओ नवनीत नमन, शहीद स्मारक व पंचायत भवन मेघौल में मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, बाड़ा पंचायत भवन परिसर में मुखिया बेबी देवी, फफौत पंचायत भवन में मुखिया उषा देवी, कौशल विकास केंद्र खोदावन्दपुर में संचालक चंदन कुमार, सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में निदेशक इंजीनियर एस के सिंह, आर के पी बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर में चेयरमैन डॉ एन के सिंह, आइडियल पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी में प्राचार्य राजाराम महतो, लिटिल हैप्पी होम स्कूल सागी में निदेशक ताज उद्दीन सिद्धकी, उत्क्रमित उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक पन्नालाल रजक, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसुराज में प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव शंकर कुमार, उत्क्रमित उच्चतर माध्यम विद्यालय बेगमपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका पंचमुखी कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मटिहानी कन्या में प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फफौत हिन्दी में प्रधानाध्यापक विजय कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाड़ा में प्रभारी प्रधानाध्यापिका फूलकुमारी, आवासीय गुरुकुल शिक्षण संस्थान मेघौल पेठिया में निदेशक मिथिलेश चंद्र झा, शर्मा कम्प्यूटर क्लासेज दौलतपुर में निदेशक पिन्टु कुमार शर्मा के अलावे खोदावन्दपुर बाजार स्थित अपने अस्थायी आवासीय परिसर में स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही सभी पंचायतों के महादलित मुहल्ला में भी ध्वजारोहण किया गया.इसके अलावे क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर भी संस्था प्रमुख द्वारा शान से तिरंगा फहराया गया. और विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
वहीं दूसरी ओर दौलतपुर गांव के युवा ऑक्सीजन मैन सरोज कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपरांत विभिन्न संस्थानों परिसर में पौधरोपण किया.उन्होंने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण बनाये रखने के लिए पौधों की अहम भूमिका होती है.पर्यावरण दिवस पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के उदेश्य से पूरे विश्व में मनाया जाता है.वास्तव में पृथ्वी पर जीवन तभी संभव है जब पर्यावरण स्वस्थ हो और प्रदूषण रहित हो.
वहीं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदर बाजार में विद्यालय के भूमिदाता को राष्ट्रीय ध्वज फहराने नहीं दिये जाने से लोग काफी आक्रोशित हो गये और विद्यालय परिसर में हंगामा करने लगें. विद्यालय के भूमिदाता के परिजनों ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने 6 कट्ठा किमती जमीन विद्यालय निर्माण में दिये और उसी जमीन में विद्यालय बना भी दिया गया. विगत लगभग 12 वर्षों से इस विद्यालय में हमारे पूर्वजों ने झंडोत्तोलन करते आ रहे हैं. इस वर्ष शिक्षकों ने झंडोत्तोलन करने से भूमिदाता के परिजनों को रोक दिया, इसी बात से लोग आक्रोशित हो गये. भूमिदाता के परिजनों ने बताया कि विद्यालय प्रधान के द्वारा तिरंगा फहराया गया और कुछ ही देर में बारिश को आते देख झंडा को उतार लिया गया. आक्रोशित लोगों के द्वारा झंडा उतारने की चर्चा होते ही पुनः झंडा लगा दिया गया. जिसका विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.