खोदावन्दपुर में तेज आंधी से दर्जनों पेड़ व विधुत पोल टुटी, दिनभर बिजली रही बाधित* *उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ी परेशानी*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर क्षेत्र में अचानक आयी तेज आंधी के कारण दर्जनों हरा पेड़, झोपड़ीनुमा घर व विधुत पोल टुट गयी, जिससे शुक्रवार को दिनभर बिजली बाधित रही. इससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार एक एवं दो अगस्त को आयी तेज आंधी के कारण दर्जनों पेड़ व विधुत पोल सड़क पर गिर गया, जिससे राहगीरों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा. विधुत पोल टुट जाने से दिनभर बिजली गायब रही.हलांकि विधुत विभाग के कर्मियों ने विधुत आपूर्ति किये जाने को लेकर क्षेत्र में लगातार पेड़ पौधा को हटाने में लगे हुए थे. साथ ही स्थानीय लोगों ने भी आंधी में गिरे पेड़ को काफी मशक्कत के बाद हटाया, तब जाकर यातायात सुचारू रुप से चालू हुई. विधुत विभाग के कर्मियों ने बताया कि सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायत क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर पेड़ विधुत तार पर गिर गयी, जिससे दर्जनों पोल भी टुटकर क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण विधुत बाधित रही. विभाग के कर्मी विधुत आपूर्ति के लिये लगातार प्रयासरत थे. सामाचार प्रेषण तक क्षेत्र में विधुत बाधित थी.