चेरियाबरियारपुर विधायक ने तीन लंबी जर्जर सड़कों का किया अनुशंसा, लोगों में दिखी खुशी *पथ निर्माण विभाग के द्वारा जर्जर सड़कों का किया जायेगा जीर्णोद्धार*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की मांग को लेकर क्षेत्र के तीन लंबी जर्जर सड़कों का अनुशंसा किया है. स्थानीय विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से जर्जर तीन सड़कों के बन जाने से दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि जनता की समस्या को देखते हुए तीन लंबी सड़कों का अनुशंसा कर वे पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखें हैं. इस संदर्भ में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर अगली कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश मांगा गया है. मिली जानकारी के अनुसार 20 करोड़ की प्राक्कलित राशि से खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत एस एच 55 से नागापोखर, गुही कुआं, योगीडीह, बड़ी जाना होते हुए नारायणपीपड़ पंचायत के पनसल्ला गांव तक जानेवाली मुख्य पथ के 8 किलोमीटर में जीर्णोद्धार कार्य एवं 18 करोड़ की प्राक्कलित राशि से एस एच 55 सागी चौक से सागीडिह, शाहपुर, हुलासी टोला, अमारी होते हुए चौफेर चौक तक जाने वाली मुख्य पथ के साढ़े 7 किलोमीटर की लंबाई में सड़क का जीर्णोद्धार कार्य तथा 40 करोड़ की प्राक्कलित राशि से दौलतपुर पंचायत के चलकी चौक से तेतराही, मसुराज, एबीसी चिमनी होते हुए सोनवर्षा, कुम्भी, सकरबासा, औरे, भेलवा, श्रीपुर गांव होते हुए पंचमुखी चौक तक जाने वाली मुख्य पथ के 17 किमी की लंबाई में पथ का जीर्णोद्धार कार्य किया जाना है. स्थानीय विधायक के द्वारा तीन लंबी सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य की अनुशंसा किये जाने से इंडिया गठबंधन कार्यकर्ताओं के अलावे आमजनों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. वहीं पूर्व प्रत्याशी कुमारी सावित्री कुशवाहा, डॉ एस कुमार, राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामसखा महतो, प्रो संजय सुमन, त्रिवेणी महतो, धर्मेन्द्र कुमार, ब्यूटी कुमारी, प्रो ब्रजनंदन यादव, विजय सिंह कुशवाहा, जियाउर रहमान उर्फ सैफी, मनोज यादव, सतीश कुशवाहा, राजकुमार, कैलाश यादव, माले नेता अवधेश कुमार समेत अनेक लोगों ने बताया कि खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में इससे पूर्व स्थानीय विधायक श्री महतो के द्वारा 12 सड़कों के मरम्मती कार्य की अनुशंसा कर मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखे थे, जिसमें क्षेत्र का अधिकांश सड़कों का मरम्मती कार्य भी जारी है. इसके अलावे भी विधायक ने चेरिया बरियारपुर, छौड़ाही एवं मंझौल में भी दर्जनों विकास कार्य किये हैं, जिसके कारण वे क्षेत्र में प्रसांगिक बने हुए हैं. लोग उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं.