राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति के लिए चयनित छात्रों को किया गया पुरस्कृत।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति के लिए चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया. शनिवार को स्वामी विवेकानंद साइंस कोचिंग संस्थान परिसर में कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस मौके पर उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, पतला में मध्य विद्यालय भोजा के छात्र नीरज कुमार, प्रत्यूष कुमार एवं मनीष कुमार को 1200 रुपये प्रति छात्र की दर से सहायता राशि देकर इस बच्चों की हौसला अफजाई की. कार्यक्रम में मध्य विद्यालय भोजा के शिक्षक रमेन्द्र कुमार, रमन कुमार, मुकेश कुमार आदि ने इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.