खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल पंचायत अंतर्गत बिदुलिया गांव में शुक्रवार को यूट्यूब चैनल जिला जंक्शन के कार्यालय का शुभारंभ किया गया.
आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी बिदुलिया के महंत कन्हैया दास, रोसड़ा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस कुमार एवं बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से संबद्ध मंझौल अनुमंडल पत्रकार संघ के सचिव राजेश कुमार ने की,
जबकि आगत अतिथियों का स्वागत जिला जंक्शन के संस्थापक अंकित कुमार मिश्रा ने मिथिला की पाग, माला, चादर व बुकें भेंटकर किया. इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा बेगूसराय के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, फफौत ग्राम कचहरी के सरपंच दिलदार हुसैन, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार, पल्स हेल्थ केयर मिर्जापुर के व्यवस्थापक अमित कुमार, समाजसेवी विनोद कुमार, प्रदीप मिश्र, सिकंदर कुमार शर्मा, रवीन्द्र कुमार, पत्रकार अभिषेक सिन्हा सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.
इस मौके पर हैप्पी हेल्थ केयर रोसड़ा, समस्तीपुर के चिकित्सक डॉ सुमित कुमार ने कहा कि मीडिया जनमानस में एक बेहतरीन संवाद पहुंचाने का काम करती है. उन्होंने जिला जंक्शन के संस्थापक को स्वच्छ, निष्पक्ष व निर्भीक होकर आमजनों की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. वहीं बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने कहा कि सुदूर देहात क्षेत्र में यूट्यूब चैनल जिला जंक्शन के कार्यालय खुलने से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं तथा शिक्षा प्रेमियों को डिबेट करने में काफी सहूलियत होगी और इससे आमजनों को भी काफी सुविधा मिलेगा. उन्होंने इस तरह के कार्यालय खोलने के लिये जिला जंक्शन के व्यवस्थापक पत्रकार अंकित मिश्रा को साधुवाद दिया.