खोदावंदपुर/बेगूसराय। जन सुराज पार्टी की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को बेगूसराय में हुई. इस बैठक में सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. इस मौके पर चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह जन अधिकार पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस कुमार, खोदावन्दपुर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार रजक समेत अन्य ने अपने अनेक साथियों के साथ जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. डॉ कुमार ने कहा कि पूर्व में वह जिस पार्टी से जुड़े थे, वहां भी जनमानस के लिए लड़ाई लड़ते थे और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की विचार-धारा उस पार्टी से मिलता-जुलता था. उन्होंने कहा कि समाज के विकास, बेरोजगारी को दूर करने एवं शिक्षा को आम जनता तक पहुंचाने तथा व्यवस्था को बदलने के मुद्दे को लेकर वह इस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये हैं. उन्होंने कहा कि वह जन सुराज के बैनर तले चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की बात को जनमानस के बीच रखेंगे. इस मौके पर चेरिया बरियारपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ एस कुमार के पार्टी में आने से जन सुराज पार्टी पूरे विधानसभा क्षेत्र में और मजबूती से आगे बढ़ेगी. वहीं बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने सभी आगत कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. साथ ही जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने पूर्व मुखिया श्री राय को बुके एवं फूल माला से सम्मानित किया. इस अवसर पर जन सुराज पार्टी के जिला कार्यकारिणी समिति सदस्य व सहुरी पंचायत के मुखिया राम सेवक पासवान ने भी पूर्व प्रत्याशी डॉ एस कुमार को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया. मौके पर पूर्व प्रमुख जनार्दन पासवान, पूर्व मुखिया उमेश यादव, समाजसेवी मोहम्मद फूलहसन, महेश्वर सहनी, डॉ लुकमान हकीम, सीताराम यादव, मिथिलेश यादव, नीतीश कुमार, राजू कुमार, राहुल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे.