खोदावंदपुर से एक साथ दो नाबालिग लड़का हुआ गायब, परिजन परेशान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत से एक साथ दो नाबालिग लड़का 20 जुलाई से गायब है, जिसके कारण गायब दोनों लड़कों के परिजन काफी परेशान हैं. गायब लड़कों की पहचान खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड 6 निवासी राम बालक चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र गोलू राज एवं उसी के पड़ोसी घनश्याम चौधरी के 13 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के रूप में की गयी है. गायब दोनों लड़कों के परिजनों ने इस घटना की अलग-अलग सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
वहीं दूसरी ओर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड पांच स्थित पछियारी टोल निवासी स्वर्गीय राम जीवन महतो व मोना कुमारी का 12 वर्षीय पुत्र विजय कुमार गत 18 जुलाई को हरियाणा राज्य के गुड़गांव जिला अंतर्गत बसइ से अचानक गायब हो गया. जिससे उसका परिजन काफी परेशान हैं. गायब विजय का परिजन अत्यंत ही गरीब है. इसकी जानकारी वार्ड सदस्या विमल देवी ने दी.