गुरु पूर्णिमा के मौके पर गायत्री हवन यज्ञ का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अखण्ड विश्व गायत्री परिवार शाखा खोदावन्दपुर के सौजन्य से रविवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी आनंद कुमार के दरवाजे पर गायत्री हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इस मौके पर गायत्री परिवार से जुड़े नरेन्द्र प्रसाद सैनी व सुरेश महतो ने गुरु के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि गुरु चरणों में ही तप साधना की पूर्णता है. गुरु भक्ति की महिमा अपार है. गुरु सेवा एवं गुरु नाम और कृपा में इतनी प्रचंड शक्ति है कि उनके समक्ष अन्य सभी की साधना कम पड़ जाती है. इस अवसर पर राजेन्द्र महतो, जवाहर चौधरी, गजेंद्र कुमार जयसवाल, आनंदी महतो, रणधीर कुमार, रामकृष्ण कुमार, सौन्दर्य कुमार, गीतांजलि, कविता कुमारी, पिंकी कुमारी समेत अनेक लोग मौजूद थे.