पीड़ित ने एसपी से नामजद अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की लगायी गुहार

बेगूसराय। बखरी थाना कांड संख्या- 184/24 के नामजद अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की गुहार पीड़ित व्यक्ति द्वारा एसडीपीओ बखरी एवं एसपी बेगूसराय से लगायी है. कांड के पीड़ित व बखरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव स्थित वार्ड 7 निवासी जनार्दन महतो के पुत्र नीरज कुमार ने एसपी एवं एसडीपीओ को दिये आवेदन पत्र में बताया है कि विगत 19 मई की संध्या समय उसके ही गांव के राम पदार्थ महतो के पुत्र नवीन महतो, निशांत कुमार उर्फ विनय रंजन, नवीन महतो की पत्नी वीणा देवी एवं नवीन महतो की पुत्री विनीता कुमारी भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए आये और मेरे घर में घुसकर मेरे पिता के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. इन आरोपियों ने जेब से रुपये भी छीन लेने और गले के सोने की चकती भी ले लेने की बात बतायी है. घटनास्थल पर लोगों के जुटने पर ये लोग पूरे परिवार का सफाया कर देने की धमकी देते हुए भाग निकले. पीड़ित ने बताया है कि स्थानीय पुलिस निष्क्रिय है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. नामजद अभियुक्त खुलेआम क्षेत्र में घूम रहे हैं और बखरी पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है. पीड़ित ने बताया कि बखरी एसडीपीओ के द्वारा कांड के अनुसंधानकर्ता को मोबाइल से बातचीत कर अविलंब नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया, बावजूद कांड के अनुसंधानक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं कर सकीं.