खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार में अपराधियों के बढ़ते मनोबल व आसमान छूती मंहगाई के अलावे अन्य कई मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आगामी 24 जुलाई को बिहार विधानसभा का घेराव करेगी.इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड मुख्यालय में आयोजित की गयी.इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि बिहार के कथित सुशासन की सरकार के कार्यकाल में अपराध के मामले काफी बढ़ गये हैं. रोज रोज हत्याएँ हो रही है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस प्रशासन अपराधियों के सामने बौनी सावित हो रही है. वहीं मंहगाई आसमान छू रही है.रोजमर्रा की जरूरतों के सामान काफी मंहगे हो गये हैं.किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो जाता है. सरकार इन समस्याओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. बेरोजगारी की समस्या का निदान नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इन्हीं मुद्दों को लेकर आगामी 24 जुलाई को बिहार विधानसभा का घेराव कर सपना विरोध प्रदर्शन करेगी. बैठक में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन, राजेश कुमार, मन्नू कुमार, कुमार गौतम समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे.