पशुओं में संक्रामक गर्भपात को लेकर चलाया नि:शुल्क टीकाकरण अभियान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पशुओं में होने वाले संक्रामक गर्भपात को लेकर निःशुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया. शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला नोडल पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश सिंह, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रुप से किया. इस मौके पर जिला नोडल पदाधिकारी ने बताया कि यह पशुओं में होने वाली एक संक्रामक बीमारी है, जिससे पशुओं में गर्भधारण की समस्या उतपन्न हो जाती है.इसके उपचार के लिए  टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर चलाया जायेगा. यह कार्यक्रम चार से आठ महीने में चलाकर बाछी एवं पारी दोनों का टीकाकरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिला में कुल 59450 पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य है. खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में दो हजार पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य है. इस मौके पर टीकाकर्मी मनोज कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.