लाश जलाने गये तीनों युवक नदी में डूबा, एक की मौत, दो युवक बाल-बाल बचे *घटना बूढ़ीगंडक नदी के बाड़ा कंकड़ी घाट की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को लाश जलाने गये तीनों युवक बाड़ा कंकड़ी घाट स्थित बूढ़ीगंडक नदी में डूब गये, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो युवक बाल-बाल बच गयें. मृतक युवक की पहचान छौड़ाही गांव के शंकर चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र अर्जुन चौधरी के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही खोदावंदपुर थाना के एसआई सुबोध कुमार, कौशलेंद्र कुमार, एएसआई अमरजीत कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इस युवक को नदी के पानी से बाहर निकाला तथा युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया. अर्जुन की नदी में डूबने से मौत हो जाने की घटना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.मिली जानकारी के अनुसार छौड़ाही के 65 वर्षीय इंद्रदेव चौधरी का असामयिक निधन हो जाने पर परिजन और ग्रामीण उसका लाश जलाने के लिए बाड़ा गांव स्थित बूढ़ीगंडक नदी के कंकड़ी घाट गये हुये थे, जहां लाश जलाने की तैयारी की जा रही थी. इसी क्रम में शवयात्रा में शामिल छौड़ाही गांव के शंकर चौधरी का पुत्र अर्जुन चौधरी, उसके ग्रामीण साथी सुनील चौधरी एवं चौफेर गांव के बह्मदेव महतो का पुत्र मनोज महतो तीनों युवक नहाने के बूढ़ीगंडक नदी में घुस गये और तीनों युवक नदी को पार करने के लिए तैरने लगे. इनमें से सुनील चौधरी बूढ़ीगंडक नदी के उसपार चला गया और मनोज कुमार बीच नदी से वापस लौट गये, परंतु अर्जुन चौधरी नदी के गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबने से मौत हो गयी.जबकि उसके दोनों दोस्त सुनील और मनोज बाल-बाल बच गये, जिसकी चिकित्सा स्थानीय नीजी क्लिनिक में चल रही है. हलांकि इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
अर्जुन की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुराहाल-
अर्जुन चौधरी की मौत पर उसके परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया है. मृतक की मां अमरीका देवी, पत्नी सुशीला देवी दहाड़ मारकर रो रही थी. मृतक अपने चार भाइयों और दो बहनों में पांचवे नंबर पर था. मृतक युवक को तीन पुत्र व एक पुत्री है, जिसमें पुत्र आदित्य कुमार, ऋषभ कुमार, लक्की कुमार एवं पुत्री आशिक कुमारी शामिल है.