खोदावन्दपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर बाजार में सोमवार की दोपहर बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर एक टैंकलोरी ने पीछे से गैस गाड़ी में जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे गैस लदी ढाला टेम्पू गाड़ी पलट गयी और इस घटना में खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड 13 निवासी स्वर्गीय राम ध्यान महतो के पुत्र पप्पू कुमार बाल-बाल बच गये. संयोग कहिए कि इस घटना में एक भी गैस लिक नहीं हुई, अन्यथा कोई बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता. मिली जानकारी के अनुसार पप्पू गैस गाड़ी लेकर एजेंसी पर जा रहे थे, तभी रास्ते में घटनास्थल के समीप यह घटना हुई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस ने ठोकर मारकर भाग रहे टैंकलोरी गाड़ी बीआर09जीबी 8473 को खदेड़कर पकड़ लिया और उस गाड़ी में अपने कब्जे में ले लिया.