विश्व पीरियड के दौरान बालिकाओं को सावधानी बरतने के लिए किया गया जागरूक, सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। विश्व पीरियड दिवस के मौके पर सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में किशोरियों को पीरियड के दौरान होनेवाली समस्याओं की जानकारी देते हुए इसके लिए जरूरी सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया गया. स्कूल के चतुर्थ एवं सप्तम वर्ग की बच्चियों ने माता- पिता भी इस मौके पर मौजूद थे. विद्यालय की शिक्षिका खुशबू मैडम ने कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए पीरियड के दौरान साफ सफाई एवं खान पान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर स्कूल की शिक्षिका प्रवीणा ने पीरियड के दौरान होने वाली समस्याओ और उसके निदान के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने पीरियड के दौरान  उपयुक्त पैड के उपयोग की जानकारी भी दी. पैड के इस्तेमाल के लिए उचित अवधि के बारे में भी बताया. विद्यालय की चेयरपर्सन मंजु सनगही ने पीरियड के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव की जानकारी दी. इस मौके पर मौजूद सभी अभिभावक, महिला शिक्षिका तथा विद्यालय के छात्राओं को एक सेनेटरी गिफ्ट पैक दिया गया, जिसमें एक पैड का पैकेट, टिशू पेपर, सैनिटाइजर और मास्क था.