अज्ञात पिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी, जांच में जुटी पुलिस *घटना एस एच 55 पर नारायणपुर ढ़ाला के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अज्ञात पिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. यह घटना रविवार की देर शाम बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर नारायणपुर ढ़ाला के समीप घटी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस एवं 112 को दिया.सूचना मिलते ही थाने के अपर थानाध्यक्ष अख्तर हुसैन व पुअनि कौशलेंद्र सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये तथा दुर्घटनाग्रस्त बाइक बीआर33एफ- 9666 को अपने कब्जे में ले लिया. जख्मी बाइक सवार युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना अंतर्गत नीमतल्ला निवासी रामचन्द्र साह के लगभग 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रुप में की गयी. स्थानीय लोगों ने जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए रोसड़ा के एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी बाइक सवार अमित को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जहां वह अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक खोदावन्दपुर से वापस अपने घर लौट रहा था, तभी घटनास्थल के समीप अज्ञात पिकअप चालक ने उसके बाइक में सामने से जबरदस्त ठोकर मारकर भागने में सफल रहा. इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया तथा उसकी बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी बाइक सवार युवक रोसड़ा, नीमतल्ला के एक ज्वेलर्स की दुकानदार बताया जा रहा है.