इंटर की छात्रा ने बिजली पंखे में फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

खोदावंदपुर/बेगूसराय। इंटर की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने अपने घर में बिजली पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतका सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड 06 निवासी दिलीप महतो व आशा देवी की 18 वर्षीया पुत्री संचिता कुमारी है. इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे खोदावंदपुर थाना के एसआई दिलीप कुमार दिवाकर ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि संचिता इंटर में पढ़ाई कर रही थी. रविवार को भी वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी. कुछ देर बाद कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया तो संचिता को आवाज लगायी गयी. जब जवाब नहीं मिला तो हल्ला किया. हल्ला करने पर जुटे पड़ोसियों की मदद से किबाड़ तोड़ दिया गया, जहां देखा तो पाया कि संचिता ने कमरे में लगे बिजली के पंखे में दुपट्टा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. परिजनों ने बताया कि संचिता को परिवार के किसी सदस्यों से कोई विवाद नहीं हुआ था. आत्महत्या के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है.