खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर एवं फफौत पंचायत के कई वार्डों के पम्प संचालक ने बकाये पारिश्रमिक राशि के भुगतान की मांग को लेकर आगामी 27 मई से हड़ताल करेंगे. मुख्यमंत्री नल जल योजना से जुड़े इन पम्प संचालकों ने बीडीओ एवं बीपीआरओ को आवेदन देकर बताया है कि वेलोग विगत कई वर्षों से पम्प संचालन कर वार्डों में पेयजलापूर्ति करते हैं. इस योजना की देखरेख पीएचईडी द्वारा किया जाता है. पम्प संचालकों ने बताया है कि लगभग 5 वर्षों से वेलोग पम्प संचालन का काम कर रहे हैं. विभाग से जुड़े ठीकेदार द्वारा उनलोगों को पारिश्रमिक राशि का भुगतान किया जाता है. ठीकेदार ने अबतक मात्र 20 महीने की पारिश्रमिक राशि का ही भुगतान किस्तों में किया है. लगभग 40 महीने की पारिश्रमिक राशि का भुगतान लंबित है. मांगने पर ठीकेदार द्वारा टालमटोल किया जा रहा है, जिससे उनके और उनके परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पम्प संचालकों ने यह भी बताया है कि उनलोगों को 5000 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही गयी थी, परन्तु मात्र 3000 रुपया ही दिया जा रहा है. पम्प संचालकों ने बताया कि यदि 26 मई तक उनलोगों के बकायी राशि का भुगतान नहीं हुआ तो विवश होकर 27 मई से हड़ताल कर पेयजलापूर्ति का कार्य ठप कर देंगे. मौके पर पंप संचालक संजय कुमार, अर्जुन कुमार, रंधीर कुमार, कैलाश कुमार, दिनेश कुमार महतो, पप्पू कुमार, जयंत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.