खोदावन्दपुर/बेगूसराय। एक मई मजदूर दिवस के मौके पर बुधवार को सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर परिसर में विद्यालय परिवार द्वारा मजदूरों को सम्मानित किया गया. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय की चेयरमैन मंजु सनगही ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लेबर डे सेलिब्रेट किया गया, जिसमें मजदूर दिवस के अवसर पर दर्जनों मजदूरों को माला पहनाकर व चादर भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के निदेशक इंजी. एस के सिंह की अहम भूमिका रही. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक मृत्युंजय कुमार ने किया.