खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर छर्रापट्टी निवासी संजीव कुमार उर्फ साधु महतो ने अपने बेटी नेहा की शादी के आमंत्रण पत्र पर सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाएं हम. बंजर धरती करें पुकार, पेड़ लगाकर करें श्रृंगार. स्लोगन प्रिंट करवाकर अपने सगे-संबंधियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहे हैं. शादी के इस कार्ड की चर्चा जिलेभर में खूब हो रही है, बेगूसराय जिला के अलावे सीमावर्ती जिला समस्तीपुर, खगड़िया, पटना जिला में भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. लोग साधु महतो के प्रयास को खूब सराहना कर रहे हैं. लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि हमलोग भी अपने बच्चों के शादी के कार्ड पर स्लोगन प्रिंट करवाकर आमजनों को जागरुक करने का प्रयास करेगें. पूछे जाने पर साधु महतो ने बताया कि समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के कर्रख निवासी लालबाबू महतो के पुत्र सुमित से तय किया है. शादी समारोह गांव में ही 01 मई 2024 को रात्रि में संपन्न हो गयी. उन्होनें बताया कि ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर व पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन के ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन से प्रेरित होकर ऐसा कदम उठाया हूं. उन्होंने आगे बताया कि आज बेगूसराय दुनियां का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है तो हम तमाम बेगूसराय वासियों को बेगूसराय को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अपने स्तर से जागरूकता के लिए प्रयास करना चाहिए. मैं भी अपने इसी दायित्व को निभाने के लिए बेटी के शादी के कार्ड स्लोगन प्रिंट करवाकर अपने सगे-संबंधियों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि शादी सामारोह में ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन अपने पूरे टीम के साथ शादी समारोह में वर-वधू को पौधा भेंटकर वर-वधू से पौधरोपण करवाकर हरित संदेश देने के लिए आने की सहमति दिया है.
वहीं दूसरी ओर खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के तारा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक यमुना प्रसाद व शिक्षिका सविता कुमारी के पुत्र सौरव कुमार एवं वैशाली जिला के महनार थाना क्षेत्र के महिन्दवारा निवासी अशोक कुमार सिंह व सीता देवी की पुत्री सुनिधि कुमारी की शादी के उपरांत वर-वधू स्वागत समारोह में पैक्स अध्यक्ष रामकुमार महतो एवं उत्साही युवक सुनील कुमार, सुशील कुमार, राजेश कुमार आदि के द्वारा नवदम्पत्ति को दर्जनों छायादार पौधा भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दी.
इसके अलावे दौलतपुर गांव के ऑक्सीजन मैन सरोज कुमार ने बुधवार की रात्रि अपने ही गांव के विजय दास की पुत्री चांदनी कुमारी एवं खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के स्मृतिशेष जवाहर तांती के पुत्र राजू कुमार की शादी समारोह के मौके पर फलदार पौधा भेंटकर उन्हें हरित शुभकामनाएं दी.