खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों के अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास का परचम लहराया है.पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनायी है.आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी शक्ति बन चुकी है, इसका सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का है. यह बातें बिहार के उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय के मैदान में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा आजादी प्राप्ति के बाद से ही चल रहा था. मोदी ने राममंदिर का निर्माण करवाकर सनातन परंपरा की रक्षा की. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग केवल थोथी दलील देकर जनता को गुमराह करने में लगे हैं, जबकि देश और राज्य की डबल इंजन की सरकार ने हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है. उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि नीतीश और सुशील मोदी की सरकार ने वर्ष 2005 से 2020 तक साढे सात लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दस लाख बेरोजगार नौजवानों को सरकारी नौकरी देने के बाद ही वोट मांगने आयेगें. और आगामी विधानसभा से पहले अबतक पीएम आवास योजना से वंचित एक-एक गरीब लोगों को मक्का मकान देने की बात कहीं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने भारत को सोने का शेर बनाया है, जो दुनिया भर में दहाड़ने का काम कर रहे हैं. वहीं चुनावी जनसभा में बोलते हुए लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि मोदी ने पिछले 10 सालों में विकास का जितना काम किया उतना दूसरी सरकारें 60 साल में भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि मोदी ने गरीब कल्याण योजना, उज्ज्वला रसोई गैस योजना, स्वच्छता योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत कई अन्य योजना चलाकर देश के गरीब गुरबे लोगों का कल्याण किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक मजबूत देश के रूप में पहचान दी है. इस अवसर पर बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरी सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के मसीहा हैं. देश की 140 करोड़ जनता ही उनका परिवार है. उन्होंने आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में एक-एक वोट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी गिरीराज सिंह के चुनाव चिन्ह पर देकर भाई नरेन्द्र मोदी को तीसरे बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. वहीं अपने संबोधन में बिहार सरकार के सूचना व प्रावैधिकी तथा एससी-एसटी कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर वहां के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. आज जम्मू कश्मीर में अमन का राज हैं. इस मौके पर अपने लिए जनता से एक बार फिर आशीर्वाद मांगते हुए बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय के विकास के लिए 60 हजार करोड़ रुपये का तोहफा दिया है. बेगूसराय आद्योगिक नगरी को फिर से जीवंत कर दिया गया है.
इससे पूर्व चुनावी जनसभा की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष रुदल राय ने की, जबकि मंच का संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार कुशवाहा ने किया. तथा आगत अतिथियों का स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी कुंदन भारती ने किया. इस सभा को बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार, पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, पूर्व मंत्री अशोक कुमार, भाजपा नेता सह पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, जदयू नेता मोहम्मद एखलाक, कुंदन झा, डॉ विकास कुमार समेत अन्य एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया.
जनसभा में पूर्व प्रत्याशी मनीष चौधरी, समाजसेवी राम गुलजार महतो, घनश्याम कुमार, लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, आरएलएम के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, हम के जिलाध्यक्ष पियुष कुमार, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, पूर्व महापौर संजय कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, जदयू नेता विकास कुशवाहा, पंकज सिंह, भाजपा नेता रामकुमार वर्मा, प्रकाशचन्द्र उर्फ श्याम झा, डॉ रंजीत सिंह, अजय कुमार, संतोष कुमार दास, हरेराम सिंह, आरएसएस के अवनीश कश्यप समेत एनडीए गठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में भी शामिल थे.