सेवानिवृत्त शिक्षक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन

बेगूसराय। राजकीय कृत मध्य विद्यालय छपकी के शारीरीक शिक्षक श्याम सुंदर सिंह के अवकाश ग्रहण के उपरांत मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक घनश्याम साह ने की. इस मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार, सचिव सुनीता संगम, भूमिदाता भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, शिक्षा प्रेमी बालेश्वर महतो, भूषण महतो, मध्य विद्यालय बभनगामा के एचएम किशोर कुमार, मध्य विद्यालय कारीचक के ओम प्रकाश, मध्य विद्यालय चिलमिल के प्रधानाध्यापक कन्हैया कुमार, शिक्षिका नीलम कुमारी, नेहा भारती, रेखा वर्मा, किरण कुमारी, प्रमिला कुमारी, पूनम कुमारी, शिक्षक हारुण रशिद, अमरदीप कुमार, मोहन कुमार, आदित्य सिंह, दीपक कुमार, अब्दुल अहद के अलावे अनेक शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक व बच्चों ने सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम सुंदर सिंह के क्रियाकलापों की भूरी-भूरी प्रशंसा की. इस मौके पर एचएम के अलावे अन्य शिक्षकों, बच्चों व उनके अभिभावकों ने सेवानिवृत्त शारीरीक शिक्षक श्री सिंह को अंग वस्त्रम व बुके भेंटकर उन्हें विद्यालय से विदाई दी.